स्वास्थ्य मंत्री के करीबी कांग्रेस नेता के ऊपर मामला दर्ज होने के बाद नगर विधायक शैलेश पांडेय सहित,कांग्रेस पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना का किया घेराव,जमकर हुई नारेबाजी

बिलासपुर-सिम्स के टेक्नीशियन से दो दिन पहले देर रात हुए मारपीट के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।इस मामले की जानकारी जब कांग्रेस नेताओं को हुई तो पंकज सिंह और उनके समर्थकों ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।

विधायक शैलेश पांडेय, पंकज सिंह भी थाने पहुंचे, लेकिन गैरजमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज होने के बावजूद पंकज सिंह के पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर वापस लौट गए। इस बीच थाने में पंकज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडेय के जयकार के नारे लगते रहे।

शनिवार को मसानगंज निवासी के सिर पर चोट लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए सिम्स लाकर भर्ती कराया था डॉक्टर ने उन्हें एमआरआई कराने के लिए लिखा ,सिम्स प्रबंधन ने टेक्नीशियन तुला चंद तांडे को भेजा टेक्निशियन ने मरीज के परिवार वालों को इंतजार करने के लिए कहा इससे वह भड़क गए। इसी बीच किसी ने कांग्रेस नेता पंकज सिंह को फोन लगाकर बताया कुछ देर बाद पंकज सिंह वहां पहुंचा और टेक्नीशियन तुलाराम तांडे को बाहर ले कर गया जहां उसका कॉलर पकड़ा तुलाराम ने मारपीट का भी आरोप लगाया।

टेक्नीशियन के साथ हुई घटना के बाद बाकी टेक्नीशियन दूसरे दिन काम बंद कर दिए, टेक्नीशियन ने इसकी शिकायत सिम्स प्रबंधन के अलावा सिटी कोतवाली थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने पंकज सिंह पर ग़ैरजमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया, इसकी जानकारी पंकज सिंह के समर्थकों को मिली, तो समर्थकों की भीड़ बड़ी संख्या में सिटी कोतवाली थाना पहुंच गई।

फिर जमकर हंगामा हुआ।इस पूरे घटनाक्रम में थाना में जिस प्रकार भीड़ ने थाने का घेराव किया वहाँ पर कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रही थी।फिर विधायक शैलेश पांडेय भी थाना पहुंच गए। उन्होंने मामले में कुछ लोगों द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाया।

इस मामले में कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा व मारपीट की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले में विवाद बढ़ता देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए, और खुद थाने पहुंचे आरोपी पंकज सिंह को बिना गिरफ्तार किए वापस लौटा दिया। इधर अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। दो धड़ों में बंटी बिलासपुर कांग्रेस की राजनीति इस मामले में गरमा गई है, स्वास्थ्य मंत्री से जुड़े लोगों के धड़ा पुलिस पर जबरिया कार्रवाई का आरोप लगा रहा है, अब देखना ये होगा, कि ये मामले में आगे क्या होता है।

Related Articles

Back to top button