2 साल पहले घर पर घुसकर बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले गोड़पारा इलाके में 2 वर्ष पूर्व बुजुर्ग से मारपीट कर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.. दरअसल पूरा मामला जादू टोने से जुड़ा हुआ है वर्ष 2018 के मई माह की 5 तारीख की रात कुछ लोगों ने गोड़पारा निवासी शत्रुघ्न तिवारी के निवास पर आधी रात को घुसकर टोना जादू का आरोप लगाते हुए उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी.. जिसके बाद बुजुर्गों को इलाज के लिए पहले बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल और फिर रायपुर के रामकृष्ण परमहंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.. लेकिन इलाज के दौरान ही 52 वर्षीय शत्रुघ्न तिवारी की मौत हो गई थी.. बुजुर्ग के घर में घुसकर उसकी पिटाई करने के बाद आरोपी गन्नू सोनी राम सिंह परिहार और राकेश दुबे मौके से फरार हो गए थे.. पिछले 2 साल से कोतवाली थाना की पुलिस आरोपियों की लगातार पतासाजी में जुटी हुई थी.. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि.. आरोपी गन्नू सोनी शहडोल, राम सिंह परिहार शक्ति और राकेश दुबे बम्हनीडीह में छुपे हुए हैं.. आरोपियों के ठिकाने का पता चलते हैं पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह करना कबूल किया.. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है..