अग्रसेन जयंती समारोह–पानी,पेड़ों को बचाने अग्रवाल सभा ने लिया संकल्प…. आवरण कल से कल तक का कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया शुभारंभ……कलेक्टर ने कहा- कल के लिए पानी, एवं पेड़ों को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की……और सभी समाज की……..अग्रवाल समाज का यह जागरूकता कार्यक्रम आगे तक जाएगा….. स्कूली छात्र-छात्राओं बीच आवरण कल से कल तक, पर्यावरण को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन……..

बिलासपुर ‌–महाराज महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के द्वारा इस बार पानी बचाने पेड़ों को बचाने एवं पर्यावरण को लेकर समाज के द्वारा एक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। आवरण कल से कल तक का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा है की अग्रसेन जयंती समारोह समिति केद्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है। आने वाले भविष्य के लिए और कल के लिए पानी बचाने और पेड़ों को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है सभी काम के लिए हमें सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए सभी समाज मिलकर प्रयास करेंगे तो पौधे भी लगाएंगे और पानी को बचाएंगे भी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने समाज की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जयंती समारोह समिति ने अग्रवाल समाज के युवाओं ने पानी बचाने का जो जागरूकता अभियान चलाया है वह प्रशंसनीय है। आज का कार्यक्रम प्रासंगिक है। बच्चे उन्हें जरूर बताना चाहिए की कि हम कहां पर गलती कर रहे हैं। अग्रवाल समाज ने जो बीड़ा उठाया है पर्यावरण को अच्छा रखने के लिए ताकि आने वाले समय में लोगों को तकलीफ ना हो। अग्रवाल सभा का बहुत बड़ा कार्यक्रम है। अग्रवाल समाज का यह कदम उठाना बहुत आगे तक जाएगा । समाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा। वृक्षों का लाइफ में क्या महत्व है पौधों का जीवन में बहुत महत्व है। पेड़ों का क्या महत्व है। अलग-अलग समाज के लोगों को संगठन को लोगों को बुलाकर बैठक की है। 5 जुलाई 372000 पौधे का कोड ओपन किया गया। पौधारोपण किया गया। शिव अग्रवाल ने 8000 पौधे। विभिन्न कंपनी तथा सामाजिक संगठनों ने प्लांटेशन किया है। गोटन में भी पौधा लगाना है। कि जब तक के बारे में नहीं सोचेंगे तो आने वाले समय में जैसे टेंपरेचर 45 प्लस परिवर्तन हो रहा है तापमान लगातार बढ़ रहा है। तापमान में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। बारिश भी तेजी के साथ हो रही है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज बारिश के मौसम में देखने में आया है कि पानी बहुत तेज गिरता है अचानक गिरता और बंद हो जाता है पानी का उपयोग नहीं हो पता। कई तहसीलों में ज्यादा पानी, कल जगह बहुत कम। पिछले 10 सालों में बारिश में भी परिवर्तन । बारिश का औसत ज्यादा है लेकिन अब बराबर है। पानी कम नहीं गिरा। लेकिन पानी गिरने में बदलाव आया है। ग्लोबल वार्मिंग क्योंहै। हम अपने संसाधनों का ज्यादा प्रयोग कररहे हैं। राधा रानी का जन्मदिन है। 5000 पहले भी पहले भी पानी आता था। पहले बिलासपुर में तो 40 फीट में पानी आना लेकिन अब ढाई सौ फीट में पानी नहींआता। ट्यूबवेल फेल हो रहे हैं। पानी का जलस्तर नीचे हो रहा है। । 15% उद्योग के लिए पानी का उपयोग हो रहा है। 85% अपनी खेती के लिए उपयोग हो रहाहै। पानी बहुत दिनों तक नहीं रह पाएगा। हमें बारिश के पानी को बचाना होगा। पानी के स्रोत को रिचार्ज करना होगा। कलेक्टर ने समाज के बीच यह भी बताया कि जमीन में सभी जगह पानी नहीं। पानी के स्रोत को आईडेंटिफाई करते हैं। हमें फेक्चर जरूर को आईडेंटिफाई करना होगा। वाटर हार्वेस्टिंग का उपयोग करना चाहिए। यह तकनीकी चीज हैं। समय किस तरह से वाटर रिचार्ज करना है। समझना होगा। स्कूल के बच्चे इसे समझेंगे तो अग्रवाल समाज पर्यावरण को बचाने अच्छी पहल कर रहा है। पानी नहीं होगा तो क्याहोगा। लोग राजस्थान से पलायन क्यों कर रहे हैं। जिस हिसाब से हमारा वाटर लेवल नीचे जा रहा है यही समय रहा तो 15- 20 साल बाद पानी की किल्लत होगी। पानी बचाने की जिम्मेदारी हम सबकीहै। हमारे दादा परदादा जिस तरहसे पर्यावरण की रक्षा करते थे पानी बचाते थे। हम अच्छा कर सकते हैं। मकान बना लेंगे लेकिन पानी नहीं रहेगा तो बच्चे कहां रहेंगे। 3 करोड़ का मकान बनाते हैं तो। रिचार्ज स्ट्रक्चर हमें बनाना चाहिए।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि आवरण कल से कल तक आपने आज की बात कर रहे हैं अगर आज हमने कुछ नहीं किया तो हमारे आगे आने वाला जो कल है वह और ज्यादा मुश्किलों भरा होगा इसीलिए हमें जो करना है वह आज करना है तो हम अपने भूतकाल को देखकर के वर्तमान को सुधार करके आने वाला कल जो है वह बेहतर बनाना चाहते हैं ताकि आगे चलकर के किसी को भी कोई भी समस्या ना हो स्पेशली पानी की। श्री श्री 1008 जयंती समारोह 2025 अग्रवाल समिति द्वारा आयोजित आवरण कल से कल तक का शुभारंभ आज जिलाधीश संजय अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल,जयंती समारोह के अध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, और शिक्षण समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ,सचिव नितिन बेरीवाल, अग्रवाल सभा के सचिव सुनील सोथलिया, जयंती समारोह सचिव अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल किशन बुधिया, मोनिल निशानियां, कपिल जाजोदिया, अंशुमान जाजोदिया ,अनुराग गोयल, डॉक्टर यश अग्रवाल अग्रवाल और प्रसन्न अग्रवाल, आदि चौधरी, प्रत्यूष गर्ग, मयंक निशानियां, स्वप्निल मोदी, अमित रामपुरिया, अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिन वंदना जाजोदिया
सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूदथे । अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर शहर एवं जिले के 14 से अधिक स्कूलों में पर्यावरण एवं पानी के लिए जन जागरण अभियान अग्रवाल महासभा के द्वारा चलाए जा रहा है जिसमें एलिमेंट्री स्कूल जिसमें सभी चुनिंदा स्कूलों में एक बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी अपना प्रेजेंटेशन देंगे जिसमें बच्चा अपना सभी स्कूली छात्राएं अपना प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि वह क्या समझते हैं इस विषय के ऊपर और पर्यावरण तथा पानी को लेकर बच्चों की भूमिका क्या होगी और क्या समझते हैं।

अग्रवाल समाज के शिवकुमार अग्रवाल, ओम मोदी, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया,चतुर्भुज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, मयंक निशानियां, अमित कुमार, स्वप्निल, प्रसन्न अग्रवाल, आदि चौधरी, प्रत्यूष गर्ग, नितिन बेरीवाल, मयंक निशानियां, निशा मोदी, प्रीति बुधिया,
अग्रवाल नवयुवक समिति ने अतिथियों का स्वागतकिया। कार्यक्रम काशुभारंभ महाराज अग्रसेन जी की महा आरती से हुई।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा है कि राधा अष्टमी के दिन आज अभिषेक जयंती समारोह की शुरुआत हो रही है। पौधारोपण एवं जल संरक्षण पर आज का कार्यक्रम है। बिलासपुर अग्रवाल सभा वृक्षरोपण का संकल्प लिया है। माता-पिता वृक्ष हमारे माता-पिता हमारे देवता हैं इसमें नव नवग्रह देवता का वास होता है। जल ही जीवन है जल नहीं रहेगा तो कल का जीवन अधिकार में रहेगा। जल को संरक्षण करने के लिए हमारा प्रयास होना चाहिए जल को बचाना जरूरी है बच्चों के लिए भविष्य की चिंता जरूर। बच्चे कल के भविष्य और जल को बचाने पौधे लगाने की जिम्मेदारी बच्चों पर है।
अग्रवाल नव युवक समिति केअध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा है कि आज शुभारंभ आवरण कब से कल तक से शुरू करने जा रहे हैं पानी को बचाने तथा पर्यावरण संरक्षण पर स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गुर्जर का स्तर बढ़ने के लिए अग्रवाल ने समिति के द्वारा एक प्रयास किया। आप सभी का प्यार हमें आने वाले कार्यक्रमों में और भी बेहतर बनाने की प्रेरणा देगा।

14 स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण तथा जल संवर्धन को लेकर अपनापन रखा अपना पक्ष
आज जयंती समारोह के अवसर पर पानी बचाने एवं पौधों की रक्षा कीजिए के लिए अपना पक्ष रखना है। पानी की बचत वाटर हाशमी हार्वेस्टिंग तथा बहुत ओपन कीजिए और भोपाल के लिए बच्चों ने अपने विचार रखें। निर्णायक मंडल ने प्रेजेंटेशन देने वाले बच्चों से कॉल भी किया जिसमें बच्चों ने सवालों के जवाब दिए । सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सेजस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, भारत माता स्कूल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स श्री पदमा काशी ग्लोबल स्कूल ,केयर पब्लिक स्कूल अचीव पब्लिक स्कूल ,लाला लाजपत राय सेजस स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पानी बचाने तथा पेड़ों को बचाने के लिए अपनी अपनी बातराखी। शहर में पेड़ों को बचाने के लिए भी चर्चाकी। एक स्कूल से दो प्रतिभागी शामिल हुए। बच्चों को जयंती समारोह के द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button