पेट्रोल डीजल के दामों पर लगातार हो रही बेतहासा वृद्धि के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट आज मनाएंगे ब्लैक-डे

रायपुर। डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोर्टर्स भी आज 28 जून को ब्लैक-डे मनाएंगे। डीजल के बढ़ते दाम के कारण परिवहनकर्ता और संचालक परेशान हैं। इस कारण छत्तीसगढ़ के बस संचालकों के संघ छ्त्तीसगढ़ यातायात महासंघ रायपुर ने तो राज्य सरकार से बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर दी है। यातायात महासंघ ने चेतावनी भी दी है कि किराया नहीं बढ़ाया गया, तो प्रदेश में बसों का संचालक बंद कर देंगे और बस संचालक खारुन नदी में जल समाधि ले लेंगे।

यातायात महासंघ का कहना है कि डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है और बस संचालकों को पुराने किराए पर बस संचालन करने के लिए कहा जा रहा है।

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ब्लैक-डे मनाने के लिए कुछ गतिविधियां तय की हैं। इसके अनुसार, 28 जून को सभी परिवहन वाहनों में काले झंडे लगाए जाएंगे। ब्लैक-डे में रायपुर-बस्तर कोरापुट परिवहन संघ से जुड़े परिवहनकर्ताओं के वाहन भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button