शिव महापुराण श्रवण से सर्व मनोकामना होते हैं पूर्ण -त्रिलोक चंद्र श्रीवास मोहतराई में रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण का हुआ भव्य आयोजन

बिलासपुर– शिव महापुराण के पठन ,वाचन एवं श्रवण से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है, भगवान देवादीदेव महादेव शंकर सर्वस्व दानी है , नियम इतना ही है भगवान और संतों के प्रति सब ग्रंथन के प्रति पूरी निष्ठा, आस्था बनी रहे ,और प्राणी में दया का भाव ,, किसी का बिगiड़ने का भाव लेकर कोई भी बड़ा काम कर ले आपको अभीष्ट की प्राप्ति नहीं होगी, मन में परोपकार की भावना होगी तो आज नहीं कल आपकी मनोकामना पूर्ण होंगे।

यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, तथा प्रदेश कांग्रेस कमिटी गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहतराई में सुदर्शन गिरी जूना अखाड़ा, महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में तथा श्रीधाम वृंदावन से पधारे बाल विदुषी, राष्ट्रीय कथा वाचिका दीदी पुष्पांजलि के श्री मुख से आयोजित रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण के अवसर पर व्यक्त किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख यजमान रामकुमार साहू ,भुवनेश्वर सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच गढ़ कौशल साहू एवं सपना मराठा, रोहित श्रीवास आदि जनों के द्वारा शाल श्रीफल भगवा साफा से त्रिलोक चंद्र श्रीवास का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, पथ ,संतोष सूर्यवंशी, गंगाधर, शास्त्री जी, गोकुल धीवर ,काशीराम साहू सहित हजारों जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button