
जुआ खेल रहे चार लोगों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-खुले स्थान में बावन परियों में पैसे का दाव लगाते हुए चार जुआरियों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर उनके पास नगद रकम और ताश की पत्ती बरामद कर हिरासत में ले लिया है।
सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दलदलिहा पारा खार में रेड की गई जहां आरोपीगण 1 साहिल भारते उर्फ मन्नु पिता टिका राम,,2 प्रदीप कुमार पिता अजितराम उम्र,,3 प्रमोदकुमार पिता बिहारी,,4 पवन कुमार सतनामी पिता झलक राम सभी निवासी सकरी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे 10320 रुपये नगद तथा तास की 52 पत्ती भी जप्त की गई।इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।