खंडहर में मिला लापता बच्चे का फाँसी में लटका हुआ शव ,पुलिस जुटी जांच में
बिलासपुर-तेलीपारा क्षेत्र के एक खंडहरनुमा मकान में एक 12 साल के बच्चे का शव फंदे से लटका मिला। मामला हत्या का है, या आत्महत्या का, ये अब तक पता नही चल सका है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी दें कि कतियापारा में रहने वाला 12 साल वर्षीय नाबालिग कबाड़ बीनने का काम करता था। सुलोशन, बोनफिक्स जैसी चीजों के नशे का आदी था।
बीते 31 अगस्त से वह घर से लापता था।शनिवार को सुबह तेलीपारा पुराने शंकर दाल मिल से लगे नाला रोड़ के पास खंडहर में नाबालिग की रस्सी से लटकी लाश मिली। आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अफसर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने इसे हैंगिंग का केस बताया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स रवाना किया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।