एनटीपीसी में संयंत्र ऊर्जा उत्पादन की प्रगति के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को भी बखूबी निभाया–राजशेखरन
बिलासपुर – सीपत स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन एनटीपीसी के सीईओ पद्म कुमार राजशेखरन के द्वारा प्रेस वार्ता कर अपनी उपलब्धियों को पत्रकारों के बीच रखा।सीपत एनटीपीस प्रथम चरण में 1980 व द्वितीय चरण में 1000 मेगावाट, दोनों चरण मिलाकर कुल 2980 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है, जो हमारे छत्तीसगढ़ का सर्ववृहित विद्युत परियोजना है साथ ही मध्य भारत एवं पश्चिम भारत के राज्यो को आलोकित कर रहा है।एनटीपीसी द्वारा पर्यावरण व लोगों की समस्याओं को भी ध्यान में रखते हुए 275 मीटर ऊची चिमनी का निर्माण कराया गया है। आसपास स्थानों में वृक्षारोपण किया गया और लगातार किया जा रहा है अभी तक एनटीपीसी द्वारा 10 लाख से अधिक पौधरोपण किया जा जा चुका है और 50 लाख पौधे का वृक्षारोपण किया जाना है।तथा दो नए एस ब्रिक्स संयंत्र लगाने का कार्य चल रहा हैवह भी जल्द चालू कर दिया जाएगा।।
एनटीपीसी में संयंत्र ऊर्जा उत्पादन की प्रगति के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व को भी बखूबी निभाया है प्रमुख रूप से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर डिस्पेंसर का वितरण कर मशीन के माध्यमों से ग्रामों को सेनीटाइजर स्प्रे प्रवासी श्रमिकों के लिए राशन की व्यवस्था कराने का कार्य किया गया था साथ ही जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत को आर्थिक सहयोग भी किया गया था।शिक्षा को बढ़ावा देते हुए आईटीआई खोला गया जिसमें डीजल मकैनिक, वेल्डिंग प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया सहयोगी ग्रामों में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए स्कूलों में डेस्क बेंच भी उपलब्ध कराया गया है तथा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आर ओ वाटर संयंत्र भी लगाए गए हैं कला एवं संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है।।