स्टेरिंग जाम होने की वजह से रास्ते में ही पलट गया खाद्य सामान से भरा ट्रक.. बाल बाल बची लोगों की जान..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 64 बिरकोना में पीडीएस का सामान ले जाते वक्त एक ट्रक रास्ते में ही पलट गया.. दरअसल लिंगयाडीह से खाद्यान्न सामग्री भरकर कछार ले जाते समय बिरकोना के अटल चौक के पास स्टेरिंग जाम होने के बाद ब्रेक फेल होने के वजह से पलट गया.. ट्रक के पलटने के समय उसमें ड्राइवर समेत पांच अन्य लोग सवार थे हालांकि किसी भी व्यक्ति को दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़ा है जैसे ही ट्रक पलटने की सूचना लोगों को मिली तो उन्होंने कोनी थाना में सूचना दी जिसके बाद थाना पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे हैं ट्रक मालिक ने बताया कि गाड़ी में पीडीएस का चावल नमक समेत बड़ी मात्रा में राशन भरा हुआ था.. जिस चौक पर ट्रक पलटा है वह चौक पर भार वाला इलाका है गनीमत रही कि आने-जाने वाले लोगों ट्रक ने अपनी चपेट में नहीं लिया बाहर बहरहाल स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से ट्रक को खाली कराया जा रहा है..

Related Articles

Back to top button