
आदतन अपराधी और चाकूबाज…. बड़े और छोटे भाई आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार….कोतवाली पुलिस की कार्रवाई……
बिलासपुर–सिटी कोतवाली ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो भाइयों को धारदार हथियार के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 01. सैफुल हक उर्फ सैलू पिता फजालुल उम्र 28 वर्ष निवासी सदर बाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. 02. जैदुल हक पिता फैजुल हक उम्र 19 वर्ष ये दोनों भाई रिवर व्यू के पास आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे है।
इस सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को धरदबोचा और इनके पास से धारदार हथियार बरामद कर जप्त करते हुए इनको हिरासत में ले लिया।इन दोनों भाइयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया जहां इनको जेल दाखिल कर दिया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धनेश साहू, के विशेष योगदान रहा है।