स्पीक मैके द्वारा श्रीराधा,ओडिसी नृत्यांगना की अद्भुत प्रस्तुति

बिलासपुर –बिलासपुर की विभिन्न शासकीय आत्मानंद विद्यालय ,सरकंडा,कोनी,मंगला, चांटीडीह,प्रयास विद्यालय,आत्मानंद रत्तनपुर में 7दिनों तक ओडिसी नृत्यांगना द्वारा आज अंतिम प्रस्तुति आधारशिला विद्या मंदिर में दी।जिसमें ओड़िसी नृत्यांगना श्री राधा ने अद्भुत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने नृत्यांगना का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन सुश्री अनन्या दास ने किया।

नृत्यांगना ने अपने नृत्य के माध्यम से महाकाली ,श्रीकृष्ण एवं महादेव की नृत्य मुद्राओं का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। उन्होंने बटुक, पल्लवी ,मोक्ष नृत्य आदि के बारे में जानकारी भी बच्चों के साथ सांझा की। बच्चों से तरह-तरह के प्रश्न किए जिसका जवाब बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ जवाब दिया एवं बच्चे उनके साथ नृत्य करने स्टेज पर पहुंच गए। उन्होंने बच्चों को नृत्य के दौरान यह बताया कि नृत्य करने से दिमाग का शरीर के साथ एक अलग ही जुड़ाव होता है।मन में एकाग्रता आती है। व्यायाम से शरीर को कई प्रकार के लाभ होते हैं। उन्होंने उन्हें उड़ीसा के मंदिरों ,वहाँ के खान-पान एवं उनकी प्रसिद्धी का कारण भी बताया। श्री राधा की नृत्य प्रस्तुति देखकर वहां पर उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। अद्भुत प्रस्तुति से लोगों के पैर थिरकने लगे। इस कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान विद्यालय के कोऑर्डिनेटर श्री जोशी जोश एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।यह कार्यक्रम स्पीकमैक के तहत विद्यालय में आयोजित किया गया था।आधारशिला विद्या मंदिर मे समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान रखते हुए आयोजित किया जाता है ताकि छात्रो को भारतीय संस्कृति व कलाओं की जानकारी प्राप्त हो सके एवं वे अपनी संस्कृति के मूल से जुड़े रहें तथा सदैव उसका सम्मान करें।

Related Articles

Back to top button