अकबर और तैयब से परेशान होकर मेरे अब्बू ने की खुदखुशी,बेटे ने लगाया गंभीर आरोप,बिलासपुर में जमीन विवाद से गई जान,पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर–बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है। वैसे वैसे यहां पर अपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। शहर छोटा होने की वजह से यहां की बेशकीमती जमीन को लेकर लगातार विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली ने आज मंगलवार की सुबह पेड़ पर लटककर जान दे दी।बताया जा रहा है कि लंबे समय से शहर के जमीन दलालों से रज्जब अली परेशान चल रहा था।

जिसके बाद उन्होंने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक को सिम्स हॉस्पिटल में बॉडी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।

इस दौरान वहां पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया।मृतक के पुत्र हमाम अली ने कहा कि उनकी जमीन चांटीडीह में स्थित है

और वहां पर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था इस दौरान शहर के अकबर खान और तैयब हुसैन नामक दो लोग मौके पर पहुंचे थे,और उन्हें 20 फीट जमीन छोड़कर दुकान बनाने की बात कहने लगे, कई बार डराए धमकाएं जाने के बाद रज्जब अली कितने परेशान हो गए थे कि आज मंगलवार को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के परिजनों ने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button