निगम और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान… चुनाव आयोग ने जारी कर आदर्श आचार संहिता लागू….बोर्ड एग्जाम के पहले हो जाएंगे चुनाव..….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निगम और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही आज से ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। प्रदेश के 14 नगर निगमों में 10 निगम में चुनाव होने है। इसके अलावा 48 पालिका, 114 नगर पंचायत, 11672 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा साथ ही जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद पर और जनपद पंचायत के 2973 पदों पर चुनाव होंगे। इन सभी पदों के लिए चुनाव आयोग ने टाइम टेबल जारी कर दिया है।
नामांकन प्रक्रिया
22 जनवरी से नगर निगम के नामांकन की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी और 31 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
मतदान
प्रदेशभर के नगरीय क्षेत्र में एक ही चरण में ईवीएम के जरिए 11 फरवरी को मतदान होगा और नगरीय क्षेत्र में 15 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी। दुर्ग और सुकमा जिले के 5 वार्डो में उप चुनाव भी किया जाएगा। प्रदेश में बोर्ड एग्जाम से पहले ही चुनाव संपन्न हो जायेगे।