छठ महापर्व का तीसरा दिन: डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भीड़

बिलासपुर– जिले में छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतियों ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा के इस अवसर पर घाटों को खासतौर पर सजाया गया था।

पूरे जिले में छठ घाटों की सफाई और सजावट की गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दोपहर से ही व्रतियों और उनके परिवारजनों का घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, और शाम 4 बजे तक प्रमुख घाटों पर भीड़ का रेला नजर आने लगा।

जैसे ही सूर्यास्त का समय करीब आया, व्रतियों ने परंपरा अनुसार सूर्य को जल अर्पित करना शुरू कर दिया। कुछ श्रद्धालु पानी में उतरकर अर्घ्य देने लगे, जबकि अन्य लोग घाट पर खड़े रहकर इस पवित्र कार्य को पूरा करते नजर आए। सूर्यास्त के बाद अधिकतर लोग घर लौट गए, जहां वे ‘कोसी भरने’ की परंपरा के साथ अन्य पूजा विधियों को पूरा करेंगे।

सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आधी रात के बाद से ही घाटों पर फिर भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। जैसे ही सूरज की पहली किरण आकाश में दिखेगी, व्रति उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जिसके साथ ही चार दिनों का यह कठिन और पवित्र व्रत संपन्न हो जाएगा।

छठ पर्व के मौके पर बिलासपुर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियाँ की हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल को घाटों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।

साथ ही, बिलासपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और छठ पर्व की पूजा-अर्चना में भी भाग लिया। प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

Related Articles

Back to top button