छठ महापर्व पर यातायात मार्ग,पार्किंग एवं डायवर्सन की गई व्यवस्था

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 20/11/ 2020 दिन शुक्रवार एवम 21/11/20 शनिवार को “छठ पूजा पर्व” मनाया जाएगा । इस अवसर पर श्रद्धालुओं भीड़ को ध्यान में रखते हुए, सुगम यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुचारु बनाए जाने हेतु , वाहनों के लिए परिवर्तित मार्गों का प्रयोग कर, आम जनता एवं वाहन चालकों की सुविधा हेतु परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था निर्धारित की गई है ।
दिनांक 20/11/ 2020 को छठ पर्व के दौरान महाआरती को देखते हुए दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक एवं दिनांक 21/11/2020 की रात्रि 2:00 से प्रातः 10:00 बजे तक इस क्षेत्र से गुजरने वाले भारी वाहनों को मार्ग परिवर्तित कर (डायवसर्न) भेजा जावेगा ।अतः सभी प्रकार के वाहनों का छठ घाट की ओर प्रवेश निषेध रहेगा ।
छठ पर्व के लिए राजकिशोर नगर परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं ।आयरन स्टॉपर का प्रयोग एवं पार्किंग तथा मार्ग व्यवस्था हेतु आवश्यक एनाउंसमेंट किया जावेगा।
इस दौरान निम्न अनुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है:-

■01■

रायपुर बिलासपुर रतनपुर कोरबा अंबिकापुर से आने वाले भारी वाहन पेंड्रीडीह तथा तुर्काडीहडी बाईपास होकर परिवहन कर सकेंगे।

■02■

सीपत की ओर से आने जाने वाली भारी वाहन जो गुरुनानक चौक की ओर जाना चाहते हैं उन्हें सरकंडा कोनी से तुर्काडीह, पेंड्रीडी,सिरगिट्टी बाईपास होकर परिवहन कराया जावेगा।

■03■

रायपुर मार्ग से चांपा की ओर जाने वाली वाहन सिरगिट्टी बाईपास होकर लाल खदान मार्ग से मस्तूरी की ओर जा सकेंगे।

■04■

रात्रि में इंदु चौक से गुरुनानक चौक बस स्टैंड रोड से भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा।

■05■

शहर के मध्य भाग से आने वाले छोटी वाहन, कार,पिकअप आदि दिनांक 20/11/2020 को दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक दयालबंद गुरु नानक स्कूल होते हुए लिया लिंगियाडीह पुल से छठ घाट एवं राजकिशोर परीक्षेत्र तक आवागमन करेंगे।
■06■
छठ पूजा अर्ध देने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जगमाल चौक की दिशा से गुरुनानक चौक की ओर आने वाले दुपहिया कार ऑटो आदि वाहनों को रेलवे परिक्षेत्र से मार्ग परिवर्तित कर आगे भेजा जावेगा।
■07■
इसी प्रकार दिनांक 21/11/2020 को प्रातः 5:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक ऐसी यात्री बसें जो हाईटेक बस स्टैंड से मस्तूरी, जांजगीर, रायगढ़ दिशा की ओर संचालित होती है उन्हें सिरगिट्टी वाया होकर भेजा जाएगा साथ ही वापसी के दौरान इसी मार्ग से बसे हाईटेक बस स्टैंड पहुंच सकेंगे अवधि में इस मार्ग की बसों का परिवहन शहर की दिशा को छोड़कर बायपास मार्ग से होगा।
◆●◆
*छठ पर्व दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था*
◆●◆
:- छठ घाट परीक्षेत्र में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं,जहां वाहनों की पार्किंग की जावेगी।
01■छठ घाट के पहले स्मृति वाटिका के पास
02■धानमंडी पेट्रोल पंप के सामने
03■राजकिशोर नगर पुल के पहले
04 ■केवल छठ व्रतियों के लिए वाहन की पार्किंग स्थल गेट नंबर 02 में होगी।
छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ को देखते हुए यातायात एवं पुलिस बल तैनात किया गया है किसी भी आज सामाजिक एवं सहायक तत्वों द्वारा कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की स्थिति में सीधे
पुलिस नियंत्रण कक्ष
07752-228504
007752-225961
100 नंबर
अथवा छठ घाट पुलिस सहायता केंद्र को तत्काल सूचित करें।

Related Articles

Back to top button