बिलासपुर जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर सेवा भारती ने प्रभावितों को वितरित किया खाद्यान सामग्री..
कोविड-19 कोरोना महामारी से एक और विश्व परेशान है वहीं दूसरी ओर भारत और छत्तीसगढ़ के कई इलाके कोरोना के साथ-साथ बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.. लंबे समय बाद हुई भारी बारिश की वजह से बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के कई इलाके इस समय बाढ़ से जूझ रहे हैं.. मनिहारी नदी में आई बाढ़ के बाद तटीय गांव पूरी तरह बाढ़ के चपेट में आ गए हैं पिछले दिनों बिलासपुर कलेक्टर ने भी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों की मदद करने के निर्देश दिए थे प्रशासन के साथ ही सेवा भारती बिलासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर प्रभावितों को खाद्य सामग्री वितरित कर रही है.. सेवा भारती बिलासपुर की तरफ से ग्राम मोढ़े विकासखंड तखतपुर में बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री, बहनों के लिए साड़ी वितरण किया गया.. इस सेवा कार्य में माननीय जिला संघ चालक प्रदीप जी, विभाग कार्यवाह गणपति राय एवं विभाग प्रचारक नकुल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे