पदभार ग्रहण करते ही बिलासपुर एसपी दीपक झा ने ली थाना प्रभारी और अधिकारियों की मीटिंग,बेहतर पुलिसिंग के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बिलासपुर-पदभार ग्रहण करते ही बिलासपुर के नए एसपी दीपक झा ने मंगलवार को अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मीटिंग में जिले के सभी थाना प्रभारी समेत सीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।शहर में बेहतर पुलिसिंग और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समय-समय पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मीटिंग ली जाती है और इसी तारतम्य में पदभार ग्रहण करते ही आज बिलासपुर के नए एसपी दीपक जाने सभी पुलिस थाना प्रभारियों और अधिकारियों की मीटिंग ली,

मीटिंग के बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से भी चर्चा की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसिंग के लिए जो भी बेहतर होगा वह किया जाएगा इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को पेंडेंसी मामलों को निपटाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

दीपक झा ने कहा कि बिलासपुर एक महानगर के रूप में विकसित होता जा रहा है और यहां पर अपराधिक घटनाएं भी उसी तरह से बढ़ती जा रही है शहर में आज स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत है इसके लिए अगर टीम बनानी पड़े तो एसपी के निर्देशन में टीम का भी गठन किया जाएगा इसके अलावा लगातार शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने बात की और कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button