नगर पालिका परिषद रतनपुर का सामान्य प्रभार की जिम्मेदारी सहायक कलेक्टर ललितादित्य निलमे को मिली..
बिलासपुर जिले के रतनपुर के नगर पालिका में सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम की नियुक्ति की गई हैं जो की 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक प्रशिक्षण के अवधि के दौरान नगर पालिका परिषद रतनपुर का सामान्य प्रभार संभालने के लिए भेजा गया है.. जो कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान 1 माह तक नगर पालिका परिषद रतनपुर का सामान्य प्रभार देखेंगे.. जिनके पहुंचने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह ने उन्हें महामाया की छायाचित्र भेंट करते हुए स्वागत किया जिसके पश्चात उन्होंने सहायक कलेक्टर को कार्यभार सौंप दिया है.. वही इस दौरान वित्तीय प्रभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुलिका सिंह देखेंगी.. वही नायब तहसीलदार पेखन टोंडरे ने भी उनका स्वागत करते हुए सीएमओ के पद का दायित्व का संचालन करने की बधाई दी है इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों मौजूद रहे..