
प्रहार–ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे…..
बिलासपुर–सकरी पुलिस ने क्रिकेट सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार सटोरियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां से इन आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी और नगद रकम सहित सट्टे में इस्तमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन और उपकरण बरामद कर जप्त किया गया।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत जुआ सटटा के विरूद्ध कार्रवाई करने निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;शहर राजेन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह परिहार से मार्गदर्शन में उप निरीक्षक हेमंत आदित्य थाना सकरी के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा जुआ सटटा खेलने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था। दिनांक 03.04.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम हाफा में कुछ लोग क्रिक लाईन गुरू मोबाईल एप के माध्यम से आरसीबी एवं गुजरात के बीच होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सटटा खिला रहे है मुखबीर की सूचना पर ग्राम हाफा में अलग अलग स्थानो पर दबिश दी गई । आरोपी ;1राजाराम ध्रुव पिता लखाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक मोबाईल् तथा सटटा पटटी एवं नगदी रकम 1330रूपये ;2 आरोपी मविस कनौजे पिता मनोज कनौजे उम्र 25 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक नग मोबाइल एवं वाट्सअप मैसेज किया हुआ सट्टा पट्टी आरोपी ललित कुमार श्रीवास पिता स्वण् अरविंद श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से दो मोबाईलए एक एलईडी टीव्हीए एक सेट अप बाक्स तथा नगदी रकम 930 रूपये एवं सटटा पटटी आरोपी विनोद श्रीवास पिता विजय श्रीवास उम्र 41 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से तीन नग मोबाईल एक रजिस्टर जिसमें सट्टा पट्टी का लिखा हुआ जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो से पूछताछ करने पर अविनाश माधवानी पिता श्याम माधवानी निवासी गार्डन कालोनी मोपका के द्वारा ऑनलाईन सटा खिलाने के लिए लाईन प्रदान करना तथा उसी के कहने पर सटटा खिलाना बताया गया है। जो खाईवाल अविनाश माधवानी की पता तलाश जारी है।
संपूर्ण कार्रवाई मे उनि हेमंत आदित्य आरक्षक. सरफराज खान नितेश सिंह, सुमंत कश्यप आशीष शर्मा अमित पोर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।