
पेट्रोल के जरिए घर में सोए हुए लोगों को जलाने की कोशिश,सीसीटीवी में कैद हुई घटना,आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
बिलासपुर–बिलासपुर शहर में एक ऐसी घटना घटित हुई है।जो किसी को भी झकझोर कर रख देगी।वैसे भी आजकल बिलासपुर में पुलिस और कानून का कोई डर या खौफ नहीं है।और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की कोई भी घटना को अंजाम देने से नही चूक रहे है।और जिस घटना की हम बात कर रहे है उसी घटना से आप अंदाज लगा सकते है की देर रात तक चलने वाली पुलिस गस्त का क्या हाल है।यह घटना पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक सवालिया निशान खड़ा कर रही है।दरअसल शहर की तिफरा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने घर में सोए हुए लोगों को पेट्रोल से आग लगाकर जलाने की कोशिश की है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ अज्ञात लोग एक घर के सामने पेट्रोल के जरिए आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
गनीमत रही कि आग सोए हुए लोगों तक नहीं पहुंची वरना भीषण हादसा हो सकता था।पूरे मामले की शिकायत परिवार ने पुलिस से की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के दौरान पुलिस ने अब तक कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
लेकिन कुछ खास जानकारी उन्हें अब तक नहीं मिल पाई है पुलिस की मानें तो घर में आग लगाने का मामला पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है।आगजनी के मामले को लेकर पूरा परिवार दहशत में हैं वही सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है वहीं आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।
पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
और कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ भी लग चुके हैं लेकिन अब तक आरोपियों को पकड़ने में पुलिस सफलता हासिल नहीं कर पाई है लेकिन जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।