एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास,रकम नहीं निकलने पर बैरंग लौटा आरोपी
रायगढ़ जिले के सरिया इलाके के एसबीआई एटीएम में तोड़फोड़ कर नकदी राशि को चोरी करने का प्रयास किया गया रकम नहीं निकलने पर आरोपी चोर बैरंग लौट गया। घटना की सूचना सुबह एटीएम बूथ मालिक के द्वारा दी जाने पर पुलिस सक्रिय हुई और घटना की सूचना के 5 घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। बीती रात करीब 12:00 से 1:00 के बीच सरिया चंद्रपुर मार्ग पर नरेंद्र डनसेना के घर के पास एसबीआई का एटीएम में घुसकर जुगल पाणिग्राही पिता विजय पाणिग्राही ने एटीएम में तोड़फोड़ किया तथा एटीएम के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरा को सीमेंट के प्लास्टिक बोरी से ढक कर घटना को अंजाम दिया, जुगल पाणिग्राही ने गैंती औजार से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन एटीएम में रखी रकम बाहर नहीं निकला एटीएम की स्क्रीन व अन्य पार्ट्स को गैती से तोड़फोड़ किया।
रकम नहीं निकलने पर वह अपने घर की ओर लौटा जिसके बाद आरोपी एक अन्य घर में रात करीब 3:00 बजे चोरी की नीयत से घुसे और वहां पकड़ा गया।डीएसपी गरिमा द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल किया तथा एटीएम तोड़फोड़ में उपयोग किए गए गैंती औजार को उसके कब्जे से बरामद कर हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।