
ऑटो चालक और युवक में सड़क पर भिड़ंत, किराए के विवाद ने लिया झगड़े का रूप, वीडियो वायरल…..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर सड़क पर गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला।पूरी घटना थाना सिविल लाइन श्रेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास ऑटो चालक और एक युवक के बीच किराए के पैसों को लेकर हुआ।विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिए।जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिए।सड़क पर इस तरह की मारपीट से यह तो स्पष्ट होता कि थाना क्षेत्र में पुलिसिंग का क्या हाल है।

जानकारी के मुताबिक, युवक ऑटो में सफर कर रहा था। किराए को लेकर हुए विवाद के बाद ऑटो चालक ने पहले युवक से बदसलूकी की और फिर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद युवक ने भी पलटवार करते हुए ऑटो चालक को पीट दिया। कुछ ही देर में सड़क पर तमाशा बन गई इस घटना को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा।
इसी दौरान वहां मौजूद एक राहगीर ने पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस पूरे घटनाक्रम में तालापारा निवासी धनंजय गोस्वामी ने मारपीट को रोका और ऑटो चालक और सवारी के बीच जाकर मामले को शांत कराया।वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।



