जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति 48824 यूनिट मरीजों को निशुल्क ब्लड कराया उपलब्ध

तख़तपुर क्षेत्र में जरुरतमंदो को तथा मरीज़ो को रक्त की उपलब्धता को आसान करने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ निरंतर छः वर्षों 10 जुलाई 2014 से निःस्वार्थ सेवा से जानी जा रही है! अब तक समिति द्वारा 48824 यूनिट मरीजों को निशुल्क ब्लड तत्परता के साथ उपलब्ध कराया जा चुका है।

इस समिति की नींव छः वर्ष पूर्व क्षेत्र के दो उत्साही युवा घनश्याम श्रीवास और संदीप यादव ने रखा था। वर्तमान समय मे समिति का वृहद विस्तार हो चुका है रोजाना दर्जनों ब्लड़ के लिए जरुरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड़ अथवा रक्तदाता पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करा रही है!
समिति के वरिष्ठ संचालक तिफरा बिलासपुर के बड़े भैया आकाश यादव ,जय कुमार दुबे , पंकज साहू, दीपक श्रीवास , परमेश्वर पाली, आकाश तिवारी , राहुल यादव ,नया साल 2021 की शुभ अवसर पर इन सभी ने ब्लड डोनेट कर अपना कृतार्थ जीवन को सफल बनाया । ऐसे रक्तदाता को हमारे समिति तखतपुर के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद
भगवान प्रभु श्री राम जी की असीम कृपा सदैव आप पर बनी रहे।

समिति के वरिष्ठ संचालक संदीप यादव ने बताया कि समिति अब छेत्र में जन- जागरूकता हेतु क्षेत्र के युवाओं को वाट्सप फेसबुक मीडिया के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।
जिससे शुखद परिणाम सामने आ रहे है
समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने बताया कि बहुत जल्द रक्तदान को लेकर हर क्षेत्रों में समिति का गठन कर आम लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे आज लोगो मे जागरूकता होने की माध्यम से कुछ ही दिनों में हमारे समिति के माध्यम से रक्त प्ररिक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन रखने की बात कही
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ के सेवाभावी संचालक रक्तदान क्षेत्र में सक्रियता के साथ जन जागरूकता पर कार्य कर रहें है !

Related Articles

Back to top button