कुल्लू मनाली से आपदा प्रबंधन व व्यक्तित्व विकास शिविर में भाग लेकर सकुशल वापस,स्काउटिंग गतिविधियों के साथ बौद्धिक विकास का हुवा संचार
सूरजपुर-भारत स्काउट्स एवं गाइडस छतीसगढ़ के अध्यक्ष माननीय डॉ. प्रेम साय टेकाम जी शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन, राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार रॉय जी के आदेशानुसार व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग जी जिला मुख्य आयुक्त, दुर्गा शंकर दीक्षित एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं सहायक राज्य आयुक्त राम दत्त पटेल के आदेश पर डॉ. करुणा मसीह शिविर संचालक, गोवर्धन सिंह व धनेसरी राजवाड़े के कुशल नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सूरजपुर छ. ग. गाइड नीतू राजवाड़े, सीमा विश्वकर्मा, रागिनी देवांगन शा. कन्या उ.मा.वि. अघिना सलका, संतोषी ,रोशनी शा.कन्या उ. मा. वि. भैयाथान, श्रुति मिश्रा व स्काउट पंकज दास शा.उ.मा.वि. कोटेया प्रेमनगर,नेहा पटेल सोनडीहा, दीपक,विकास शा. उ. मा.वि.बसदेई, प्रदीप शा. उ.मा. ओड़गी, संजय सिंह,प्रेम सिंह शा.उ.मा.वि. पतरापाली ,रामानन्द पटेल सोनडीहा चयनित सफल प्रतिभागी रहे।
शिविरार्थियों के द्वारा साहसिक गतिविधियों के साथ कुल्लू मनाली के अनेक स्थलों का किया भ्रमण
मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ. ग. के तत्वाधान में पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन कुल्लू मनाली में दिनांक 20 से 24/04/2022 तक आयोजित में 07 स्काउट और 07 गाइड एवं 01 स्काउटर – 01 गाइडर शिविर में सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर के लौटे इस शिविर का शुभारंभ बर्फ़ीली वादियों में नीले ध्वज फहराकर किया गया। पहले दिवस स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर ने पर्वतारोहण करते हुए मनाली के प्रसिद्ध बरोड़ परशा वॉटरफॉल की सुंदरता का लुफ्त उठाते हुए साहसिक पर्वतारोहण में सम्मिलित हुए।
सूरजपुर जिला से पहली बार सम्मिलित स्काउट गाइड के लिये यह पहला अनुभव काफी अच्छा रहा। इसके पश्चात यहां करथ गर्म पानी(गंधक)के स्रोत नजदीक से देखा। अद्भुत इसलिए क्योंकि बर्फ़ीली वादियों में गर्म पानी का स्रोत देखना आश्चर्यचकित करने वाली बात बच्चों व स्काउटर व गाइडर के लिए रहा। शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड ने रॉक क्लाईमिंग के साथ रॉक क्लाइंमिंग में जरूरी सुरक्षा व तकनीकों को बारीक से स्काउट गाइड ने जाना। अगले दिन सभी स्काउट गाइड के बच्चे व स्काउटर गाइडर सोलांग वैली देखते हुए रोहतांग अटल टर्नल जो कि 9.2 किलोमीटर है को पार कर रोमांच का अनुभव करते हुए लेह के रास्ते मे कोकसर वैली पर बर्फ की पहाड़ी पर स्केटिंग किये व आपातकाल में कैसे स्नो फॉल होने पर बचे उसकी जानकारी ली। शाम को कैम्प फायर का सुंदर आयोजन पुनः हुआ जिसमें सभी जिलों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सूरजपुर जिला ने भी शानदार प्रस्तुति दी। शिविर के चौथे दिवस ट्रैकिंग करते हुए पांडव महाबलशाली भीम की पत्नी हिडिम्बा माता मंदिर व भीम के पुत्र घटोत्कच मंदिर का दर्शन किया।
मनाली के पहाड़ी इलाकों व बसाहट सीढ़ीदार खेती को देखकर बच्चों ने देखा तत्पश्चात सभी ने मनाली बाजार घुमा और खरीददारी भी किया। वहां देश विदेश से आये पर्यटकों की भीड़ देख बच्चे रोमांचित हुए। शाम को ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन हुआ जिसमें सुरजपुर ने अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में सुंदर प्रस्तुति दी। पांचवें दिवस लौटने की तैयारी के साथ शिविर की LOC डॉ. करुणा मसीह जी के कर कमलों से सबको प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
आपदा प्रबंधन शिविर कुल्लु मनाली हिमांचल प्रदेश से सकुशल वापसी पर दी शुभकामनाएं
भारत स्काउट्स एंड गाइडस जिला संघ सूरजपुर के जिला प्रशिक्षण आयुक्त, रामदत्त पटेल, उमेश कुमार गुर्जर जिला सचिव, बी. आर. देवांगन व अभय मुरुम डी ओ सी, अरुणा एक्का डी.टी.सी. गाइड, कृष्ण कुमार ध्रुव, ब्लाक सचिव प्रेम सिंधु मिश्रा, अशोक दुबे ,कुंजलाल यादव,विजेंद्र साहू,असफाक अली,चित्रकान्त जायसवाल, काउंसलर मीना राजवाड़े, कौशिल्या मलिक, सरिता गोस्वमी, मनोहर दर्पण सी.पी.लकड़ा, नन्द कुमार सिंह,आनन्द साहू व सम्बन्धित विद्यालयों के प्राचार्यो सहित स्काउटर/गाइडर अनामिका भगत गाइडर चंद्रमणि, दिनेश गुप्ता स्काउटर, विजय भगत,विनय तिवारी,लक्ष्मी निषाद, जाकिर हुसैन,राकेश सिंह,कृष्ण कुमार उइके, रामकुमार,भीम सिंह, सुजीत मौर्य सहित अन्य आदरणीयों ने सकुशल वापसी पर शुभकामनाए दी। कुल्लु मनाली शिविर स्काउट्स गाइड्स के लिए ऊर्जा व प्रेरणा दायक,अद्भुत ,अद्वतीय अनुभव के साथ सूरजपुर शिविर टीम के प्रभारी गोवर्धन सिंह ने इस कार्यक्रम में सफलता हासिल करने महत्वपूर्ण योगदान दिया।