बैकुंठपुर में सहकारी जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए बैजनाथ चंद्राकर.. अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने की किसानों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

शासन से दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर आज अपनी टीम के साथ कोरिया जिले के खड़गवां पहुंचे.. जहां उन्होंने किसान सम्मेलन में शामिल होकर किसानों के साथ मुलाकात कर कृषि संबंधी चर्चाएं की..किसानों ने अपने बीच पाकर सहकारिता पुरुष बैजनाथ चंद्राकर का सहृदय सम्मान किया.. तथा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों का खरीदा गया एक-एक दाना और उस पर मिलने वाले से धान पर समर्थन मूल्य के लिए उनको धन्यवाद दिया.. इसके बाद अपेक्स बैंक के अध्यक्ष सहकारी जनप्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मिलित होने कोरिया जिले के बैकुंठपुर के मानस भवन पहुंचे.. जहां किसानों और जनप्रतिनिधियों समेत आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया.. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि.. कोरिया जिले में इस बार 33 उपार्जन केंद्रों में 1.19 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है और इसके लिए कोरिया जिले के 23099 किसानों को 224 करोड रुपए का भुगतान किया गया है.. इसके अलावा उपार्जन केंद्रों में रखे धान के उठाओ के लिए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने आवश्यक निर्देश दिए.. श्री चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि.. इस वर्ष खरीफ सीजन 2020 में जिले के 19658 किसानों को 35 करोड़ का ऋण बांटा गया है.. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता पुरुष कहे जाने वाले बैजनाथ चंद्राकर ने किसानों की सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा की बैजनाथ चंद्राकर ने सोनहत एवं पटना में नवीन शाखा खोलने की घोषणा की इसके अलावा बैकुंठपुर में एटीएम स्थापना का ऐलान किया साथ ही मोबाइल एटीएम वेन की सौगात देने की बात बैजनाथ चंद्राकर ने कहीं.. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य योगेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रवीण भट्टाचार्य, हेमसागर यादव, अनिल जायसवाल, जिला सहकारी बैंक नोडल अधिकारी, अरविंद नामदेव, प्रभाकर सिंह, अजय साहू, नरेंद्र शर्मा, अपेक्स बैंक के प्रबंधक भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, प्रभाकर कांत यादव, विनीत नायक समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे..

Related Articles

Back to top button