
वर्क आर्डर के बाद भी काम नहीं करने वाली कंपनी को निगम कमिश्नर ने किया ब्लैक लिस्ट
बिलासपुर-जोन क्रमांक 7 में वार्ड क्रमांक 47,48,49,50,52 औ 58 के 76 स्थानों पर सीसी सड़क और नाली के लिए कार्यों को विभाजित कर 9 समूह बनाए गए थे। जिसके लिए 9 अलग-अलग निविदा समूह के माध्यम से सीसी सड़क और नाली छः माह में बनाए जाने थे। 6 जून 2023 को वर्क आर्डर जारी करने के बाद भी 3 निविदा समूह में कार्य प्रारंभ कर बाकी 6 निविदा समूहों पर काम शुरू नहीं करने वाले ठेका कंपनी आरके टेक्स को निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने ब्लैक लिस्ट करते हुए ठेका शर्तों के अनुसार अमानत और अंतर की 38 लाख 86 हजार 590 की राशि राजसात करने के निर्देश दिए है।
विदित है की लगातार समीक्षा बैठक और निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर द्वारा निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने और जो काम प्रारंभ नहीं किए गए है उन्हें शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। कार्य प्रारंभ करने के बार बार निर्देश के बावजूद सीसी सड़क और नाली के महत्वपूर्ण काम को शुरू नहीं करने वाले आरके टेक्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अप्रारंभ 6 निविदा समूह के अंतर्गत कार्यों को निरस्त करते हुए उक्त 6 निविदा के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है।
इसके अलावा जिन 3 निविदा समूह के कार्यों को ठेका कंपनी आरके टेक्स द्वारा किया जा रहा है उन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के नोटिस जारी किए गए है। ठेका कंपनी आरके टेक्स ने जोन क्रमांक 7 अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 3 करोड़ 98 लाख 51 हजार लागत के अलग-अलग 9 निविदा समूह के ज़रिए सीसी सड़क और नाली काम लिया गया था।