राम मंदिर निर्माण के विषय को लेकर बजरंग दल की बैठक संपन्न

बिलासपुर बजरंग दल के द्वारा अय्योद्द्या में भव्य श्री राम मंदिर निमार्ण हेतु सिरगिट्टी के यादव भवन में बैठक आहूत की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सफलता पूर्वक बैठक सम्प्पन हुई।जैसा कि हमेशा से देखा गया है कि राम मंदिर आंदोलन से लेकर उनके नवनिर्माण तक बजरंग दल सजगतापूर्वक सहयोग करता आया है।

पहले की कारसेवा हो या फिर राम मंदिर हेतु जनाधार की, हमेशा से ही बजरंग दल सभी हिंदुओं युवाओं को एक सूत्र में बांधता आया है।अब चूंकि राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है तो अब सारे संत समाज के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से सभी हिंदुओं को राम मंदिर से जोड़ने एवं रामकाज हेतु उत्साहित करने का जिम्मा लिया गया है।इसी प्रक्रम में विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में बजरंग दल अनुसांगिक एवं सम वैचारिक संगठनों को समेटते हुए हर हिंदू घरों में पहुँचने का निर्णय लिया गया है।इस कार्य मे बजरंग दल के प्रत्येक सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस कार्यक्रम को सफल करने हेतु 1 माह तक हर बजरंगी इस अभियान में अपना बहुमूल्य समय देके सभी समाज प्रमुखों, दुर्गा समितियों, गणेश समितियों, जन प्रतिनिधियों से आग्रह कर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करेगा।बुधवार के कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्तओं की गौरवमय उपस्थिति रही जिन्होंने इस पावन कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के प्रण लिया है।

Related Articles

Back to top button