गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन 14 को, बजरंग दल के प्रदेश प्रमुख रतन यादव भी होंगे शामिल

बिलासपुर-विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा प्रति वर्ष गीता जयंती के शुभ अवसर पर शौर्य दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष गीता जयंती की तिथि 14 दिसंबर को है, अतः संगठन की ओर से इस बार शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया है।बजरंगदल के जिला संयोजक दीपक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाबर नामक लुटेरे ने भयंकर मारकाट मचाते हुए हिंदू संस्कृति को विध्वंस करने के उद्देश्य से मंदिरों को तोड़ना शुरू किया जिसमें सन 1528 में श्रीराम जन्मभूमि स्थित भगवान राम के मंदिर को तोड़ते हुए वहां पर ढांचे का निर्माण किया, उसी ढांचे को कलंक स्वरूप मानते हुए 6 दिसम्बर 1992 को देश के बहुसंख्यक हिंदू समुदाय ने विवादित ढांचे को तोड़ दिया चूंकि ये हिंदू समुदाय के लिए गौरव का क्षण था एवं उनके शौर्य की जीत थी।

अतः उस दिन विशेष को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है परंतु जिस दिन 6 दिसम्बर 1992 को यह घटना हुई, तब तिथि अनुसार उस दिन गीता जयंती थी, उसी तिथि को मनाते हुए इस वर्ष भी गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल अपना शौर्य दिवस मना रहा है।

शौर्य दिवस के दिन सैकड़ों बजरंगी बड़ी संख्या में हाथों में लाठी दंड लिए पथ संचलन करेंगे।
आयोजन दोपहर 01 बजे से बाजपेयी मैदान तिलक नगर में शुरू होगा ततपश्चात पथ संचलन करते हुए बजरंगी नगर भ्रमण करेंगे साथ ही बाजपेई मैदान में धर्म सभा करके कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
प्रांत संयोजक रतन यादव की उपस्थिति से ही बजरंगियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है
कार्यक्रम समापन के बाद पूरे जिले भर के बजरंगी सामूहिक विजय मंत्र के साथ हनुमान चालीसा का पाठ स्वदेशी मेला स्थल साइंस कॉलेज अशोक नगर पर करेगें इस शुभअवसर पर जिले भर के बजरंगियो का आह्वाहन बजरंग दल जिला समिति के दिपक सिंह रौनक केसरी प्रभात यादव , गिरजाशंकर यादव अवधेश सिंह राहुल के द्वारा किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button