भोजपुरी स्टार व भाजपा सांसद रवि किशन ने बेलतरा और बिल्हा प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो.. जुटाया जनसमर्थन..भूपेश सरकार पर किया जमकर हमला

बिलासपुर–पहले चरण के मतदान के बाद अब छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.. इसी तारतम्य में भोजपुरी स्टार लोकसभा सांसद रवि किशन आज बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने बिल्हा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक और बेलतरा से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला के पक्ष में रोड शो किया।

बिलासपुर पहुंचने के बाद सांसद रवि किशन ने बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के पक्ष में सिरगिट्टी से लेकर तिफरा काली मंदिर तक और भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला के लिए राजकिशोर नगर स्थित शनि मंदिर से लेकर अशोकनगर तक रोड शो किया इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वही रोड शो के दौरान प्रदेश की भूपेश सरकार के शराब, कोयला समेत तमाम घोटालों की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के इन घोटालों की बदनामी तो बॉलीवुड में भी पहुँच गई है। उन्होनें कहा कि हमें अब लंबे समय तक कहानियों की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि छत्तीसगढ़ की सरकार ने घपलों-घोटालों की ढेरों कहानियाँ हमारे पास पहुँच गई है।

लबरा राजा’ शीर्षक से बनी एक वेब सीरीज के कुछ अंशों का प्रदर्शन कर भाजपा सांसद ने कहा कि एक फिल्म निर्माता ने इस पर सीरीज बनाई है जो छत्तीसगढ़ में काफी देखी जा रही है। श्री रविकिशन ने कहा कि अब हमारा स्पष्ट कहना है कि यह जो शुरुआती 5,000 करोड़ रुपए का महादेव एप घोटाला है जिसके जरिये छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा गया है। यह स्पष्ट हो चुका है कि सत्ता के संरक्षण में महादेव एप ने जन्म लिया और फला-फूला है। भाजपा सांसद ने कहा, ‘मैं बाबा की नगरी गोरखपुर से बाबा का स्पष्ट संदेश लेकर आया हूँ कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश के पैसा लूटने वालों के खिलाफ भाजपा का बुलडोजर चलेगा।

भाजपा सांसद श्री रविकिशन ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पाँच साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ को लूटकर बर्बाद कर दिया, नोच डाला। छत्तीसगढ़िया के भोलेपन के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल में छत्तीसगढ़ जिस ऊँचाई पर पहुँचा था, कांग्रेस की सरकार ने पाँच साल में उससे कहीं ज्यादा नीचे गिरा दिया।

रोड शो के दौरान रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने का निवेदन आम जनता से किया इस दौरान गाड़ियों के काफिले में मौजूद रवि किशन ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया.. इस दौरान बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक रवि किशन के साथ मौजूद रहे वही बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुशांत सिंह रवि किशन के साथ भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए आम जनता से निवेदन करते रहे।

Related Articles

Back to top button