Big ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके सुकमा में तैनात सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली
दोरनापाल स्थित 223 बटालियन में जवान ने की आत्म हत्या।नक्सली मोर्चे में तैनात जवानों के सूइसाइड के लगातार बढ़ रहे मामले।ओड़िसा के झारसुगुड़ा का रहने वाला था जवान,जवान का नाम कमला कांता बताया जा रहा है।कुछ दिन पहले ही अवकाश से लौटा था जवान,प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला।खबर की पुष्टि एसपी केएल ध्रव ने की है।