
गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से बाइक टकराई, दो युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी…..
रायपुर–छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले के साथ एक सड़क दुर्घटना हो गई। रेस्ट हाउस से निकलते समय काफिले में शामिल एक वाहन की बाइक से टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं, लेकिन दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।



