स्वच्छता पेट्रोल में शामिल हुई बाइक पेट्रोलिंग,स्वच्छता को मिलेगा बल,गंदगी करने वालों को पकड़ेंगे….दो ई बाइक को किया गया है शामिल,चारपहिया वाहन पहले से कर रही पेट्रोलिंग…..निगम कमिश्नर की मौजूदगी में किया गया रवाना…..अब तक 2 लाख 43 हजार जुर्माने की गई है कार्रवाई….
बिलासपुर- स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर निगम द्वारा स्वच्छता पेट्रोल शुरु किया गया है,जो पूरे शहर का भ्रमण कर गंदगी करने वालों को समझाने के साथ ही जुर्माने की भी कार्रवाई कर रही है। अब इसमें बाइक पेट्रोलिंग को भी शामिल किया गया है,जिससे स्वच्छता के कार्यों को बल मिलेगा और लोग सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने से हिचकेंगे।
विकास भवन से आज निगम कमिश्नर अमित कुमार की मौजदूगी में पेट्रोलिंग में शामिल दोनों ई बाइक को रवाना किया गया,जो पूरे शहर का भ्रमण कर गंदगी करने वालों को रोकेंगे और टोकेंगे। स्वच्छता पेट्रोलिंग बाइक में चार लोगों की टीम शामिल रहेगी।
दिन के अलावा रात में भी गश्त,शिफ्ट में ड्यूटी
स्वच्छता पेट्रोल शहर में दिन के अलावा रात में भी गश्त करती है,इसके लिए 10 लोगों की एक टीम तैयार की गई है। जो शिफ्ट में काम करती है,पांच लोगों की टीम दिन में और पांच लोगों की टीम रात में गश्त कर शहर में गंदगी फैलने से रोकती है । स्वच्छता पेट्रोल के लिए एक चारपहिया और दो बाइक को तैयार किया गया है।
अब तक 2 लाख 43 हजार जुर्माना
सड़क पर,सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंककर और निर्माण सामग्री को डंप करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने 2 अक्टूबर से अब तक कार्रवाई कर जुर्माने के तौर पर 2 लाख 43 हजार रूपये वसूल किया गया है और निर्माण सामग्री को जब्त किया गया है। यें कार्रवाई जोन और स्वच्छता पेट्रोल के द्वारा सभी जोन क्षेत्र में की गई है। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। निगम कमिश्नर श्री कुमार ने सभी जोन कमिश्नरों को गंदगी फैलाने और निर्माण सामग्री को सड़क पर डंप करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,सड़क को साफ रखें
सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा,निर्माण सामग्री,मलबा डंप करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। निगम प्रशासन ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की निर्माण सामग्री सड़क पर बिल्कुल भी डंप ना करें,सड़क पर डंप करने से यातायात और हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है साथ ही गंदगी भी होती है और कचरा बाहर ना फेंके,कचरा कलेक्शन गाड़ियों को दें।