नशे से लेकर सट्टे का अड्डा बना बिलासपुर.. शहर में जबलपुर से हो रहा सट्टे का खेल नियंत्रित.. अब आईडी बदलकर Fernexeh.com और wajirbook.com में लग रहा करोड़ों का सट्टा..

आईपीएल क्रिकेट का खेल शुरू होते है ही सट्टे का बाजार गर्म होकर अपने चरम पे पहुँच कर करोड़ो रुपयों का लेन देन का खेल भी चालू हो गया।।वही एक तरफ जिसके बाद पुलिस ने ऐसे कई छोटे बड़े सटोरियों और सट्टा खेलने वालों को पकड़कर कुछ हद तक सफलता भी बटोरी लेकिन वही दूसरीओर बड़े खाईवाल शहर से दूर अपना ठिकाना तैयार कर आज भी आईपीएल में करोड़ो रुपयों का वारा न्यारा करके सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे है.. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी का तार जबलपुर से संचालित हो रहा है.. क्रिकेट सट्टेबाज जिन्होंने अब ग्राहकों से मैच में सौदा लेने के लिए अन्य दूसरी आईडी का वितरण शुरू कर दिया.. क्रिकेट सटोरिये शहर के चकरभाठा क्षेत्र के युवकों को शामिल कर उनसे लेन देन में वसूली के साथ आईडी भी बटवा रहे है.. सट्टे के खेल से जुड़े रसूखदार का दावा है कि.. इनका कोई बाल भी बांका नही कर सकता वर्तमान में ये दोनों नामी सटोरिये अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है.. शहर के ये नामी बुकी अपना 2 नंबर का काम छुपाने के लिए 1 नंबर के काम का दिखावा करने के लिए कर रहे है एक गिफ्ट स्टोर्स का संचालक है तो दूसरा मोबाइल एसेसरीज के व्यवसाय को ढाल बना कर क्रिकेट सट्टेबाजी के धंधे को संचालित कर रहे है.. Fernexeh.com और wajirbook.com नाम की क्रिकेट सट्टेबाजी आईडी को देकर रोजाना करोड़ो रूपये का सट्टा सिर्फ इन दो आईडी में बिलासपुर में लग रहा है विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि ग्राहकों से लेन देन करने के लिए इन्होंने सोमवार से सोमवार का दिन निर्धारित किया है.. पुलिस प्रशासन को ऐसे क्रिकेट सट्टे में लिप्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए..

Related Articles

Back to top button