बिलासपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिया एक दिवसीय धरना, सरकार पर लगाया धोखा देने का आरोप
छत्तीसगढ़ में वकीलों के प्रोटेक्शन एक्ट हेतु सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लाने का वादा किया था लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी भूपेश सरकार ने इस ओर कोई भी कदम नहीं उठाया यह कहना है बिलासपुर हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के सदस्यों का जिन्होंने आज नन्यायधानी के नेहरू चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्यों ने नेहरू चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.. साथ ही सारे अधिवक्ताओं को एकत्रित होकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करवाने के लिए साथ खड़े होने हेतु आह्वान किया। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केसरवानी ने बताया कि सरकार बनने से पहले भूपेश बघेल ने अधिवक्ताओं से वादा किया था कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के 2 वर्षों बाद भी इस विषय पर किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई है। इस वजह से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन केसारे अधिवक्ताओं को यहां एक दिवसीय धरना देना पड़ रहा है।आने वाले समय में अन्य बार एसोसिएशन को भी एकत्रित कर सरकार के खिलाफ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।