बिलासपुर पुलिस ने अलग-अलग चिटफंड कंपनियों के 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो चिटफंड कंपनियों के साथ आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
बिलासपुर-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद लगातार चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। बिलासपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग चिटफंड कंपनियों के सात आरोपियों को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है।
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बिलासा गुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि पुलिस द्वारा माई क्लिक डील डॉटकॉम और रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई थी। और उपयोग किए बैंक डिटेल एवं दस्तावेज प्राप्त कर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों कंपनियों के छह आरोपियों
पूरे राज्य में कंपनी द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है। कंपनी द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर कई करोड़ों की धोखाधड़ी की गई थी जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग इलाकों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।रकम वापसी के लिए रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के चिन्हित संपत्ति को कुर्की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्राचार भी किया गया है।