बिलासपुर पुलिस ने जीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी के फरार दांपत्ति को किया गिरफ्तार, 18 तोला सोने के जेवर व 1 लाख 9 हजार नगद बरामद

बिलासपुर-न्यायधानी बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ठगी की दुकान निवेशकों के रकम हड़पने वाले जी.एन. गोल्ड के फरार आरोपीयों की तलाश पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर थाना बिल्हा, कोटा व सायबर से टीम गठन किया गया था, आरोपी अपना नाम शैलेन्द्र चन्दर गोस्वामी बदल कर छुपा हुआ था, उनके आप पास पता करने पर उनके बेटी सिंगर है जिनकी ट्वीटर, इन्स्टाग्राम, फेसबुक में पता कर बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी 01.शैलेन्द्र बन गोस्वामी पिता केदार बन गोस्वामी सा0 मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी 02. मंजुला गोस्वामी पति शैलेन्द्र बन गोस्वामी पिता केदार बन गोस्वामी सा0 मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी को संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 16.12.2021 को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया ।

जीएन गोल्ड कम्पनी के विरूद्ध बिलासपुर जिले में थाना कोटा तोरवा बिल्हा रतनपुर तखतपुर सरकंडा मस्तूरी बिल्हा में 07 प्रकरण एवं राज्य के अन्य जिले जिनमे धमतरी, कोरबा, सूरजपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा शामिल हैं कुल 10 (कुल 17 ) अपराध दर्ज है। जिले में दर्ज अपराध में ग्राहकों से ठगी गई रकम लगभग 5 करोड़ रुपये है।

आरोपी शैलेन्द्र बन गोस्वामी के विरूद्ध जिले में 06 अपराध थाना बिल्हा, रतनपुर, तोरवा, मस्तुरी, कोटा व तखतपुर में अपराध दर्ज किया गया था, आरोपियों एवं कंपनी के द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर अन्य लोगो से करोडो रूपये जमा कराये, एवं बदले में बांड भी दिया लेकिन जब पैसा वापसी का समय आया तो आफिस में ताला लगाकर सभी एजेंट व डायरेक्टर फरार हो गये, प्रकरण में आरोपी डायरेक्टर सतनाम सिंह रंधावा को गिरफतार कर प्रकरण मान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था तथा शासन के मुख्य एजेंडा को ध्यान में रखते हुए जी0एन0 गोल्ड कंपनी के आरोपी को दिसम्बर माह में ही पहले हरियाणा से नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लाया गया दुसरी बार महाराण्ट्र गोंदिया से आरोपी खेमेन्द्र बोपचे को गिरफ्तार किया गया।

तिसरी बार शैलेन्द्र बन गोश्वाजी, एवं मुंजूला गोश्वामी को गिरफ्तार किया। 01 शैलेंद्र बन गोस्वामी की सम्पत्ती को कुर्क करने के लिये धमतरी कलेक्टर महोदय को पत्राचार किया गया है जिसकी प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button