ज़मीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ख़रीदी बिक्री करने वाले दो शातिर ठग को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन संबंधी मामले में सकरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर ठग आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.11.2024 को प्रार्थी अश्वनी कुमार कंवर तहसीलदार सकरी द्वारा थाना सकरी में भूईयां एप सिटीजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामातंरण कराने के संबंध में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत 05 अलग-अलग अपराध दर्ज कराया गया था, घटना का उजागर होने पर मुख्य आरोपी कुलदीप पाण्डेय एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर घटना दिनांक से फरार हो गए थे।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सकरी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियो को दिनांक 26-11-2024 को पकड़कर गिरफ्तार किया गया है।आरोपी कुलदीप पाण्डेय शातिर ठग है कुलदीप पाण्डेय के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में भी अपराध दर्ज है तथा फर्जीवाडा करने की कई शिकायते प्राप्त हुई है।पुलिस ने इस मामले में आरोपी 01- कुलदीप पाण्डेय उर्फ बंटी पिता स्व श्री अखिल पाण्डेय उम्र 34 वर्ष निवासी सागरदीप कालोनी फेस 2 उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर
02-जितेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व हनुमान सिंह ठाकुर उम्र 44 वर्ष साकिन रेल्वे फाटक के पास अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर इन दोनों आरोपियो का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ किया जाना है।आरोपियो से इस प्रकार के अन्य अपराधो में संलिप्ता की जानकारी मिलने के संभावना है।

पुलिस अपील
बिलासपुर पुलिस की आम जनता से अपील है कि जमीन खरीदी बिक्री करते समय इस प्रकार के शातिर ठगो से बचे एवं सतर्क रहे।

Related Articles

Back to top button