
बिलासपुर पुलिस का अभियान…बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई…..
बिलासपुर–स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने सख़्त कदम उठाए। सिविल लाइन और तारबाहर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई…..
कुदुदंड क्षेत्र में मवेशी रोड पर बैठने की बात को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने एक बुज़ुर्ग से मारपीट कर दी थी। इससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने शनि यादव, अवि यादव, वैभव होलकर, नवीन तिवारी, आकाश राव और सुजल श्रीवास को हिरासत में लेकर कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
दूसरी कार्रवाई …..
तारबाहर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को अवैध बटनदार चाकू के साथ पकड़ा। आरोपियों में राजू साहू, आयुष गुप्ता और राजा उर्फ प्रशांत श्रीवास शामिल हैं। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में असामाजिक तत्वों और बदमाशों पर लगातार नज़र रखी जा रही है। शांति-व्यवस्था भंग करने या अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।