गरीबों असहाय एवं बेसहारा लोगों को नि:शुल्क छाता प्रदान किया गया

बिलासपुर-आज भी समाज मे लोगो की पीड़ा को समझ कर उसके निदान के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कोई ना कोई सामने आता है और उनको दुखो को उस स्तर से दूर करने का प्रयास भी किया जाता है।उसी कड़ी में मौसम की बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्षाकालीन समय मे भी उन लोगो को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

जो बेबस और लाचार है। बदलते मौसम में कही धूप तो कभी छाव तो कभी निरंतर बारिश इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए उन बेबस लाचार और असहाय लोगो की मदद के लिए बिलासपुर की एक सामाजिक संस्था ने बीड़ा उठाया और ऐसे लोगो तक पहुँचने के लिए सड़कों में उतर कर उस तबके के पास अपना हाथ बढ़ाते हुए बारिश से बचाव के लिए निशुल्क छाता का वितरण किया।आपको बता दे कि शहर में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खासकर उन गरीबों और बेसहारा एवं असहाय लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है इस दौरान मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी संस्था ने संज्ञान लेते हुए रिक्शेवाले एवं गरीबों को 250 छाते निशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया, जिसमें सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन और रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय दुबे और रोटरी क्लब के पूर्व सचिव चंचल सलूजा के विशेष सहयोग से मार्मिक चेतना संस्था के सदस्य गण जरूरतमंद लोगों को बारिश से बचाव हेतु छत्ता प्रदान किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अंकिता पाण्डेय शुक्ला ने बताया कि जो निसहाय बेसहारा लोग हैं उन्हें बरसात के दिनों में विभिन्न प्रकार के समस्याओं से जूझना पड़ता है, बारिश में भीग जाने, बीमार होने पर अपना व्यवसाय ठीक तरीके से नहीं कर पाते जिसके चलते उन्हें उनके परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए भी भटकना पड़ता है इसलिए खासकर जो मंदिर के सामने रिक्शेवाले एवं जिसके सर पर छत ना हो उन्हें हमारे संस्था द्वारा विभिन्न छाता प्रदान किया गया है।उसी क्रम में संस्था के उपाध्यक्ष नीरज गेमनानी कहना है कि निःशुल्क छाता प्रदान कर उनके व्यवसाय को हमने एक नई दिशा प्रदान की है इसके साथ ही संस्था के सचिव अनुभव शुक्ला का कहना है कि कोरोना काल एवं 2 वर्षों से लगातार लॉकडाउन के कारण जो गरीब वर्ग के लोग हैं उनके व्यवसाय मे बहुत ही मार झेलने पड़े हैं जिसके कारण उन्हें बहुत ही घाटा हुआ है, इस दौरान हम अगर उन्हें छाता प्रदान करते हैं तो उन्हें थोड़ी राहत प्रदान होगी, आपको बताते चलें कि मार्मिक चेतना लगातार महिलाओं बच्चों गरीबों बेसहारा और असहाय लोगों के लिए काम करते आ रही है लॉकडाउन इन्होंने खाना बांटना, पानी बोतल प्रदान करना फल प्रदान करना इत्यादि सराहनीय कार्य किए हैं इस दौरान संस्था के सदस्य गण अजय अग्रवाल,अजिता पाण्डेय,नेहा तिवारी,रूपाली पांडे,प्रितेश राठौर, सौरभ तिवारी,दानेश राजपूत,शुभम पांडे प्राची सिंहआदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button