
बिलासपुर ब्रेकिंग:-सायबर ठगी में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया बड़ा खुलासा।।पाकिस्तान सऊदी अरब मलेशिया से जुड़े तार।अलग अलग क्षेत्रो से 5 आरोपियों को किह ग्रिफ्तार।पाकिस्तान से संचालित हो रहा था सायबर ठगी का खेल।बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के जनक राम की शिकायत पर हुआ पूरा खुलासा।मध्यप्रदेश मुम्बई पटना से की गईग्रिफ्तारी।बिट क्वाइन में बदलते थे रकम।कौन बनेगा करोड़पति के नाम से करते थे ठगी।
आरोपियों से 13 नग मोबाइल 3 कम्प्यूटर 15 लाख नगदी 27 लाख बैंक में होल्ड किया गया।इनाम का लालच देकर करते थे ठगी।बिलासपुर पुलिस की सायबर मितान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जनक राम ने की थी शिकायत।