हुड़दंगियों एवं चाकूबाजों पर बिलासपुर पुलिस की कठोर कार्यवाही – हथियारों सहित 06 आरोपी गिरफ्तार*

बिलासपुर–पुलिस ने असामाजिक तत्वों और चाकूबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 06 नग धारदार हथियार (चाकू एवं तलवारनुमा हथियार) जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में चाकूबाजी एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी पुलिस ने 04 आरोपियों को चाकू सहित गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस सहायता केन्द्र मोपका (थाना सरकंडा) की टीम ने त्वरित घेराबंदी कर 02 आरोपियों को तलवारनुमा हथियार लहराते हुए गिरफ्तार किया।

इन कार्रवाइयों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी सरकंडा निलेश पांडेय सहित उप निरीक्षक भावेश शेंडे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

1. प्रदीप रजक उर्फ पिंटू पिता स्व. केशव प्रसाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी बछेरा तालाब, तिफरा
2. संदीप रजक पिता स्व. केशव प्रसाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी बछेरा तालाब, तिफरा
3. शंकर रजक उर्फ राजा पिता मनीराम रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी पुराना मन्नाडोल, तिफरा
4. संदीप साहू पिता द्वारिका प्रसाद, उम्र 26 वर्ष, निवासी मन्नू पाल ठेला के पीछे, मेन रोड, तिफरा

5. अमरजीत रात्रे उर्फ भोला पिता धनऊ रात्रे, उम्र 21 वर्ष, निवासी चिल्हाटी टंकीपारा, मोपका
6 . त्रिदेव केवट उर्फ छोटू पिता रामखिलावन केवट, उम्र 22 वर्ष, निवासी शनि मंदिर के पास, चिल्हाटी मोपका

Related Articles

Back to top button