नए साल के जश्न के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी बिलासपुर पुलिस,जिला प्रशासन के निर्देश के बाद एसपी ने सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत रखने की कही बात
कोरोना वैश्विक महामारी के साथ 2020 अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। कोरोना ग्रसित 2020 आखिरी सप्ताह में नए साल का जश्न के दौरान मिलने वाली चुनौतियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।इसके साथ ही प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो बिलासपुर एसपी ने नए साल के जश्न के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की बात कही है। इसके अलावा नए साल के दौरान युवाओं के बीच सबसे ज्यादा नशे का कारोबार फैलता है। बिलासपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के नशे के व्यापारियों पर लगाम लगाने के सख्त हिदायत दिए हैं।इसके अलावा जिला प्रशासन के साथ मिलकर करो ना वैश्विक महामारी के नियमों के पालन के बाद भी कही है।बता दें कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने नए साल के जश्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे जिसके बाद पुलिस लगातार शहर के होटल रेस्टोरेंट और बार में चेकिंग की कार्रवाई कर रही है।