
बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई….. राहगीरों से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद……
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो स्थानों पर राहगीरों से लूट करने वाले दो आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई संपत्ति के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई।
जानिए क्या है पूरी घटना
पहली वारदात 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:30 बजे कुदुदंड क्षेत्र में हुई थी, जब एक महिला सुष्मिता अपने मोबाइल फोन पर बात करते हुए जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना उसी दिन शाम करीब 6:30 बजे महाराणा प्रताप चौक पर हुई, जहां प्रार्थिया शकुंतला यादव से लेडीज बैग में रखा मोबाइल फोन, सोने के टॉप्स और नकदी लूट ली गई।
पुलिस टीम ने दोनों घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी गई सारी संपत्ति और वाहन बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जब्त समान
– दो मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹18,000)
– एक जोड़ी सोने के टॉप्स (कीमत ₹8,000)
– नगद ₹2,100
– स्कूटी एक्टिवा (CG10 BQ 2054)
– केटीएम मोटरसाइकिल (बिना नंबर)
गिरफ्तार आरोपी
1. गोविंद मानिकपुरी (20 वर्ष) निवासी अशोक नगर, थाना सिविल लाइन
2. निर्मल टंडन (21 वर्ष) निवासी अमेरा शैलेंद्र नगर, थाना सकरी