जोन स्टेशन में पूरे डेढ़ घंटे लेट लगी बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस शाम 7.20 बजे पहुंचने वाले यात्री होते रहे हलाकान

बिलासपुर– मंगलवार की शाम 7 बजकर 20 मिनट पर बिलासपुर से रींवा की ओर जाने वाली एक्सप्रेस को कोचिंग डिपो से स्टेशन तक का सफर करने में पूरे डेढ़ घंटे का समय लग गया, जिसके कारण प्लेटफार्म पर इंतजार करने वाले घंटो हलाकान होते रहे।

बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन बिलासपुर से रींवा जाने वाली एक्सप्रेस का समय शाम 7 बजकर 20 मिनट का रहता है, जिसे रेल प्रशासन ने स्टापेज के लिए प्लेटफार्म नम्बर 6 और 7 निर्धारित किया है। यह गाड़ी रींवा से बिलासपुर आने के बाद मेंटनेंस के लिए कोचिंग डिपो भेजी जाती है, जहां ट्रेन के कोच में सफाई से लेकर सारे कार्य होते हैं। बिलासपुर से पेण्ड्रा, शहडोल, कटनी व सतना की ओर जाने वाली रींवा एक्सप्रेस बनकर तो चल रही है, लेकिन इसका स्टापेज अभी भी पहले की तरह पैसेंजर का है। यह ट्रेन अभी भी सारे छोटे स्टेशनों में स्टापेज दी जा रही है। पैसेंजर से एक्सप्रेस बनाकर चलने वाली बिलासपुर-रींवा ट्रेन में किराया भी बढ़ाकर रेलवे यात्रियों से ले रही है, लेकिन सुविधा के नाम पर यात्रियों को कुछ भी नही मिल रहा है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पिछले तीन-चार सालों से ट्रेनों की लेट लतीफी ने रिकार्ड कायम कर दिया है, जिसकी आदत अब यात्रियों को भी हो गई है। इस लेट लतीफी का असर अब कोचिंग डिपो में मेंटनेंस के बाद बिलासपुर पहुंचने वाली गाड़ियों पर भी होने लगा है। मंगलवार को रींवा से बिलासपुर पहुंचने के बाद ट्रेन को मेंटनेंस के लिए कोचिंग डिपो में भेजा गया था। मेंटनेंस के बाद शाम 7 बजकर 20 मिनट पर बिलासपुर से ट्रेन को रींवा की ओर रवाना किया जाना था, इसके लिए ट्रेन को एक घंटे पहले ही प्लेटफार्म पर खड़े होना था। इसके विपरीत कार्य जोनल स्टेशन में हुआ। समय पर बिलासपुर से छूटने वाली रींवा एक्सप्रेस के लिए यात्री शाम 6 बजे से स्टेशन पहुंच गए। यात्रियों के पहुंचने के बाद भी शाम 7 बजकर 20 मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं लगी। इसके कारण यात्री भी हलाकान होने लगे। यात्रियों ने इसकी जानकारी स्टेशन कर्मचारियों से और अनाउंसमेंट कार्यालय में ली, लेकिन उनको सही जवाब नहीं मिल सका। करीब डेढ़ घंटे के बाद बिलासपुर से रींवा जाने के लिए ट्रेन को कोचिंग डिपो से स्टेशन तक पहुंचने में समय लग गया। वहीं ट्रेन किस कारण से विलंब हुई, इसकी जानकारी किसी भी अधिकारियों को नहीं मिली। रेलवे के कारण खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा।
आ गई थी तकनीकी खराबी
बिलासपुर से रींवा जाने वाली एक्सप्रेस का समय शाम 7 बजकर 20 मिनट का है। कोचिंग डिपो में मेंटनेंस व अन्य कार्य के दौरान ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण ट्रेन को कोचिंग डिपो में ही रोका गया था। इसकी वजह से ट्रेन बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी लेट पहुंची। इसमें क्या खराबी आई थी यह रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिल सकेगी।
अनुराग सिंह
सीनियर डीसीएम, रेल मंडल बिलासपुर

Related Articles

Back to top button