कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए पुलिस जुड़ रही आम नागरिकों से,आपका वार्ड और आपकी पुलिस कार्यक्रम में नागरिकों ने रखी अपनी बात

बिलासपुर–विजिबल और कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए बिलासपुर पुलिस इन दिनों शहर के आम नागरिकों से जुड़ने की लगातार कोशिश कर रही है आपकी पुलिस आपके वार्ड के जरिए अलग-अलग भागों में सभा आयोजित कर स्थानीय मुद्दों और अपराधों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर उन्हें जागरुक करने का काम किया जा रहा है।शुक्रवार को बिलासपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत कतियापारा में पुलिस ने जनसभा का आयोजन किया।

इस दौरान व्हाट के नागरिकों ने खुलकर अपनी बात पुलिस के सामने रखी वही क्षेत्र में गठित होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस में आमजन को जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान वार्ड की जनता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे वही अपराध की सूचना और जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखने की बात कोतवाली पुलिस ने कही वार्ड में लंबे समय से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाने की मांग को फिर एक बार वार्ड वासियों ने पुलिस के सामने रखा तो वही मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जन सहयोग के साथ क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button