प्रेमनगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु लॉटरी हुई,रिक्त सीटों में नियमानुसार 50 प्रतिशत हुई बालिकाओं का प्रवेश

सूरजपुर/ प्रेमनगर– कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले के विकास खंड प्रेमनगर में पूर्व सत्र में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों का प्रवेश हेतु कक्षाओं में रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदन होने पर लॉटरी से चयन 11 मई को किया गया। कलेक्टर ने लॉटरी प्रक्रिया के दौरान प्रवेश समिति के अध्यक्ष नंदजी पाण्डेय एसडीएम रामानुजनगर को जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहने एवं पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये गए थे। साथ ही विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश भी दिया गया था।

आपको बता दें कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रेमनगर में रिक्त पदों के विरुद्ध प्रवेश हेतु आवेदन मंगाए गए थे जिसमें क्लास पहली में 50 रिक्त सीट के विरुद्ध 181 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें पात्र 94 व अपात्र 87 आवेदन हुए थे। इसमें रिक्त सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण लॉटरी के माध्यम से रिक्त सीटों पर चयनित किया गया। बाकी क्लास तीसरी में रिक्त सीट 01, क्लास 4 थी रिक्त 01, प्राप्त आवेदन 28, क्लास 7वीं में रिक्त 02, प्राप्त आवेदन 17 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें क्लास 3 री व 10वीं में रिक्त सीट के विरुद्ध प्राप्त आवेदन की संख्या कम होने के कारण सीधे चयन किया गया। लॉटरी पद्धति में नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें 50 प्रतिशत बालिका का चयन किया गया, बीपीएल के 12, व सामान्य के 13 छात्रों को प्रवेश दिलाया गया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राचार्य रामबरन सिंह ने बताया कि हम अपने विद्यालय में रिक्त पदों पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लॉटरी के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्य पूर्ण कर लिए हैं और आगे कोई छात्र प्रवेश नहीं लेता है तो प्राप्त आवेदन में प्रतीक्षा सूची से चयन किया जाएगा, चयनित छात्र-छात्राओं का 15 मई तक प्रवेश की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान विद्यालय शिक्षकगण, पालकगण, छात्र छात्राएं व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button