आदित्य ब्याद्वल के ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत बिलासपुर ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की…….अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025….

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें बिलासपुर ने अपना तीसरा मैच भिलाई के मध्य खेल।बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाकर आउट हो गई थीं और पहले दिन का खेल खत्म होते तक भिलाई ने बिना किसी के नुकसान के 12 रन बना लिए थे।उसके पश्चात बारिश की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया,और आज चौथे दिन भिलाई ने 12 रनों से आगे खेलते हुए 79.2 ओवर में 138 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।एक समय भिलाई का स्कोर 5 विकेट में 123 रन था और अंतिम 5 विकेट मात्र 15 रन ही बना पाई।जिसमें प्रतीक गंधर्व ने 39 रन अज़ल सिद्दकी ने 34 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते आदित्य ब्याद्वल और श्रेयांश चतुर्वेदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट प्राप्त किए और अनंत प्रताप सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किए।इस तरह बिलासपुर ने अपना तीसरा मैच पहली पारी के बढ़त के आधार से जीत दर्ज की।

और 3 अंक प्राप्त करने में सफल हुई,और 3 मैच में बिलासपुर के 9 अंक हो गए है।मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और मानस कुमार बेहरा थे स्कोरर महेंद्र साहू और ऑब्जर्वर कमल घोष थे बिलासपुर टीम के कोच एस जावेद और मोईन मिर्जा है।बिलासपुर अपना चौथा मैच दुर्ग के मध्य 21 से 24 मई को दिल्लीरझरा मैदान में खेलेगी।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button