पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने राष्ट्रीय पाठशाला पहुंचकर छात्रों को वितरित किया सामान
बिलासपुर–बिलासपुर की पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के सदस्य बिलासपुर के सीएमडी चौक में स्थित राष्ट्रीय पाठशाला स्कूल में पहुंचे और वहां मौजूद बच्चों को अलग-अलग सामग्री उपलब्ध कराई।
राष्ट्रीय पाठशाला के नर्सरी से लेकर 10वीं तक के 100 से अधिक बच्चों को अलग-अलग सामान जैसे फुटबॉल, कैरम, किताबे, और जूतों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए टाट पट्टी और पढ़ाई के दौरान गर्मी ना लगे इसके लिए पंखा भी स्कूल प्रबंधन को दिया गया।
सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ, कोषाध्यक्ष सुमित गांधी सदस्य चंचल सलूजा और पूनम अग्रवाल मौजूद रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय पाठशाला के अध्यक्ष रमेश जोबनपुत्रा, प्रबंधक पुष्पा मेहता प्राचार्य मणिक भट्टाचार्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।