
श्रीमद्भागवत कथा से भक्तिमय हुआ बिल्हा, सात दिनों तक बही भक्ति की गंगा…..
बिलासपुर– जिले के बिल्हा ब्लॉक के महुआ चौक में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य एवं श्रद्धामय आयोजन किया गया। इस पावन कथा का वाचन वृंदावन धाम से पधारीं साध्वी श्री रूपम राघव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिल्हा की किशोरी महिला समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई।

कथा के प्रथम दिन विधि-विधान के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दूसरे दिन शिव-पार्वती विवाह की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। तीसरे दिन वामन अवतार की कथा का सजीव वर्णन किया गया।
चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। पांचवें दिन श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं का सुंदर प्रसंग सुनाया गया, वहीं छठे दिन महारास एवं रुक्मिणी विवाह की मनोहारी झांकियों ने कथा स्थल को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।
कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र का मार्मिक वर्णन करते हुए कथा को विराम दिया गया। समापन अवसर पर हवन एवं भंडारा सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान मनबोध दास एवं संध्या दास रहे। आयोजन को सफल बनाने में किशोरी महिला समिति सहित स्थानीय श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा।




