छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 21 विधानसभा से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

छत्तीसगढ़–छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसते हुए अपने विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरी कर ली है।उसी कड़ी में आज बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की सूची जारी करते हुए इक्कीस नामो के साथ अपनी पहली सूची जारी कर दी।इस सूची के सामने आने के बाद भाजपा उम्मीदवार के समर्थको में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।वही इन उम्मीदवारों के घरों में इनके समर्थको भीड़ जुटने लगी है। इस सूची में एक नाम ऐसा जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है।आपको बता दे की प्रदेश सरकार की कमान संभाल रहे कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन विधानसभा क्षेत्र से सांसद विजय बघेल को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया गया है।जिससे बाद से राजनीतिक गलियारे में चर्चा आम हो गई है।

बीजेपी ने इस सूची में 5 महिलाओं को टिकट दिया।वही संभाग सरगुजा से 5 नाम और बस्तर से 2 नाम इस सूची में शामिल कर उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है।जातीय समीकरण को भी ध्यान में।रख कर 10 दस अनुसूचित जनजाति
1 अनुसूचित जाति वर्ग से दिया गया टिकट।

बीजेपी रायपुर सांसद सुनील सोनी की प्रतिक्रिया–
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी सांसद सुनील सोनी की प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी,
सभी प्रत्याशी गम्भीरता के साथ वरिष्ठ नेताओ ने नाम तय किया है,सरकार बनेगी ये तय है,प्रधानमंत्री की इच्छा है छत्तीसगढ़ में सरकार बने, इसलिए उनकी सहमति के आधार पर लिस्ट जारी हुई है,
उनसे चर्चा के बाद सहमति बनी,पाटन के लिये बोले सांसद सुनील सोनी बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस में डर माहौल बन गया है,
कांग्रेस को यकीन नही रहा कि लिस्ट सही हैं या नही,मुख्यमंत्री कही पाटन से पलायन न कर दे
पहले भी विजय बघेल ने उन्हें हराया हैं।नए चेहरे को लेकर बोले
सभी जनाधार के लोग हैं।नए चेहरे नया छत्तीसगढ़ बनाने में योगदान इनका होगा।अपने आने क्षेत्र में विकास करके उन्नत करेंगे।नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेंगे,जनता आशीर्वाद देगी।

Related Articles

Back to top button